ब्रिटेन में कट्टरपंथियों से निपटेगा आतंकवाद विरोधी कार्यबल

ब्रिटेन में कट्टरपंथियों से निपटेगा आतंकवाद विरोधी कार्यबल

लंदन : लंदन की सड़क पर एक सैनिक की निर्मम हत्या के बाद ब्रिटेन की सरकार ने देश में कट्टरपंथियों से निपटने के लिए एक नया आतंकवाद विरोधी कार्यबल बनाने का ऐलान किया है।

ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा कि यह समूह इस बात पर गौर करेगा कि उन कट्टरपंथी धार्मिक नेताओं और संगठनों के खिलाफ कानून का शिकंजा कसने की जरूरत है जो कारागार, स्कूलों और मस्जिदों में कट्टरपंथ का संदेश देते हैं। थेरेसा ने कहा कि ब्रिटेन में हजारों ऐसे लोग हैं जिनके कट्टरपंथी होने का खतरा है।

उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वविद्यालय और दूसरे संस्थानों पर नजर रखने की जरूरत है। हमें यह भी देखना होगा कि कारागारों में क्या हो सकता है।’ इस समूह में वरिष्ठ मंत्री, लंदन पुलिस के प्रमुख और खुफिया एजेंसी एमआई-5 के प्रमुख शामिल होंगे। अगले कुछ हफ्तों में इस समूह की बैठक हो रही है।

ब्रिटिश सैनिक ली रिग्बी की हत्या के मामले में इन दोनों प्रमुख संदिग्धों माइकल आदिबोलाजो (28) और माइकलज ओलवातोबी आदिबोवाले (22) को पकड़ा गया है। कहा जा रहा है कि एमआई-5 को इनके बारे में पहले से ही जानकारी थी। इस वजह से ब्रिटेन की इस घरेलू खुफिया एजेंसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 21:05

comments powered by Disqus