Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 07:48
लंदन : भारी बर्फबारी और खराब मौसम की चेतावनी के बीच लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे ने अपनी 30 फीसद उड़ानों को रद्द कर दिया है। दुनिया के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय यात्री हवाईअड्डे ने कहा है कि करीब 10 सेमी से अधिक की बर्फबारी होने की उम्मीद जतायी गई थी, जिसके कारण उड़ानों का कार्यक्रम बदला गया है। बर्फबारी से पश्चिमी लंदन के हवाईअड्डे से उड़ानें प्रभावित होने की आशंका थी।
हीथ्रो हवाईअड्डे के मुख्य परिचालन अधिकारी नारमंद बोईविन ने कहा, ‘यात्रियों को ठंड के कारण पैदा हुयी परेशानी पर हमें गहरा अफसोस है।’ उन्होंने जल्द से जल्द हवाईअड्डे का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद व्यक्त की। इसके अलावा भारी बर्फबारी के कारण कल रात से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ। इंग्लैंड से दक्षिण-पूर्वी की ओर जाने वाले स्कॉटलैंड और वेल्स के कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ। इंग्लैंड की राजधानी की सड़कों पर करीब 10,000 टन से अधिक बर्फ जमा हो गई, जिसके कारण सड़क यातयात में बाधा उत्पन्न हुई।
सड़क की बर्फ को साफ करने के लिए स्टैनस्टेड हवाईअड्डे के मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
हीथ्रो हवाईअड्डे का परिचालन करने वाले ब्रिटिश एयरपोर्ट प्राधिकरण ने कहा, आज करीब एक तिहायी 1,200 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। भारत की ज्यादातर उड़ानों को रात में ही छोड दिया गया था। हालांकि इन उड़ानों को रद्द करने की घोषणा पहले नहीं की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 13:22