ब्रिटेन में मिला मध्य पाषाणयुगीन घर का अवशेष

ब्रिटेन में मिला मध्य पाषाणयुगीन घर का अवशेष

लंदन : पुरातत्वविदों ने खुदाई के दौरान ब्रिटेन के सबसे पुराने घर के अवशेष का पता लगाया है। अनुमान है कि यह घर 10,000 साल से भी ज्यादा पुराना है।

एडिनबर्ग के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक निर्माण कार्य के दौरान इसके अवशेष मिले। इनमें सात मीटर की लंबाई का एक अंडाकार गड्ढा है। कुछ छिद्र और साथ ही इसमें एक हजार से ज्यादा कई चमकदार कृतियां भी मौजूद हैं। अनुमान है कि ये पुराने औजार और तीर हो सकते हैं। द इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार, यह करीब 10,252 वर्ष पूर्व मेजोलिथिक काल (मध्य पाषाण युग) का है।

हिस्टोरिक स्कॉटलैंड में एक वरिष्ठ पूरातत्वविद रड मैक कुलैग ने कहा, ‘रेडियोकार्बन पद्धति के अनुसार यह स्कॉटलैंड में मिला अब तक का सबसे पुराना अवशेष है।’ अखबार के अनुसार, इस अवशेष में कई छिद्र हैं जिनमें दीवारों और छत के सहारे के लिए लकड़ी लगाई गई होगी। संभवत: इन्हें घास या पत्तों से ढंका जाता होगा। पुरातत्वविदों को कई चिमनियों का भी पता चला है और भारी मात्रा में बीजों के जले हुए अवशेष प्राप्त हुए हैं। समझा जाता है कि यहां रहने वाले इन्हें भोजन के लिए पकाते होंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 16:02

comments powered by Disqus