Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 14:08
ओस्लो : नार्वे में हजारों नागरिकों ने गुरुवार को ओस्लो में इकट्ठा होकर नरसंहार करने वाले आंद्रेस बेहरिंग ब्रेविक के खिलाफ नफरत के गीत गाए। पुलिस के मुताबिक, करीब 40,000 लोग ओस्लो के जिला अदालत के पास एक चौराहे पर बारिश में भीगते इकट्ठा हुए। यहां 22 जुलाई हमलों के मामले में ब्रिविक के खिलाफ सुनवाई चल रही है। इन हमलों में 77 लोग मारे गए थे।
चौराहे पर इकट्ठा हुए हजारों लोगों ने नार्वे के लोग गायक लिलेबोर्जेन निल्सन का गाना ‘चिल्ड्रेन ऑफ द रेनबो’ गाया। उधर, चौराहे से कुछ दूरी पर अदालत में सुनवाई के नौंवे दिन 33 साल का आरोपी उसके नरसंहार में बचे लोगों के बयान को खामोशी के साथ भावशून्य होकर सुनता रहा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 19:38