ब्रुनेई में सैन्य हेलीकाप्टर गिरा, 10 मरे

ब्रुनेई में सैन्य हेलीकाप्टर गिरा, 10 मरे

बेनदार सेरी बेगावान (ब्रुनेई) : ब्रुनेई में वायु सेना का एक हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर सैन्य कैडर थे जो प्रशिक्षण के बाद घर वापस जा रहे थे।

ब्रुनेई के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राजधानी की ओर जा रहा ‘बेल 212’ हेलीकाप्टर शुक्रवार देर रात उलु बेलाइट जिले में हादसे का शिकार हुआ।

मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई जबकि दो अन्य घायल हुए और दो लापता हैं। मंत्रालय ने फिलहाल हादसे का कारण नहीं बताया है।

ब्रुनेई के सुल्तान हसानल बोल्किया ने दुर्घटना में घायल दो युवा सैन्य बल कैडरों से मुलाकात की और दुख जताया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 21, 2012, 15:39

comments powered by Disqus