'भगत सिंह को पाक में मिले सम्मान’ - Zee News हिंदी

'भगत सिंह को पाक में मिले सम्मान’

लाहौर : पाकिस्तान के एक संगठन ने मांग की है कि महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का देश में नायकों की तरह सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वह किसी एक देश या धर्म तक सीमित नहीं हैं । उन्होंने दमन, चरमपंथ और तानाशाही के खिलाफ सभी सीमाओं के पार लड़ाई लड़ी।

 

आज भगत सिंह के शहादत दिवस पर ‘वर्ल्ड पंजाब कांग्रेस’ के अध्यक्ष फाखर जामन ने उल्लेख किया कि इस स्वतंत्रता सेनानी को लाहौर में फांसी दी गई थी। उन्होंने कहा कि उनका संगठन 20 साल से फांसी स्थल पर शहीद ए आजम का स्मारक बनाए जाने के लिए कोशिशें कर रहा है।

 

भगत सिंह को उनके साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी ।
जामन ने कहा कि उनका फांसी स्थल आज शादमान चौक के नाम से जाना जाता है और इसका नाम भगत सिंह चौक रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘यह समय है जब समाज के लोग पंजाब के इस महान नायक को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक स्थापित कर सकते हैं।’ जामन उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंधों के लिए काम कर रहे शांति समूह और बुद्धिजीवी इस मुद्दे को उठाने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनायेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 14:15

comments powered by Disqus