Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 18:55

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया की ओर से आज लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का प्रक्षेपण किए जाने को अमेरिका ने ‘बेहद भड़काउ कार्य’ बताते हुए कहा है कि यह क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। अमेरिकी एरोस्पेस कमान का कहना है कि इस प्रक्षेपण ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्तर कोरिया की सफलता को चिन्हित किया है।
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रवक्ता टॉमी विएटर ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव के तहत लागू प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए बैलिस्टिक प्रौद्यौगिकी का उपयोग कर उत्तर कोरिया ने आज जो मिसाइल प्रक्षेपण किया है वह बेहद भड़काउ कदम है और उसके गैरजिम्मेदाराना रवैये का एक और उदाहरण है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका उत्तर कोरिया के भड़काउ कदमों के प्रति पूरी तरह चौकन्ना और क्षेत्र में अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है ।’’ प्योंगयोंग की ओर से पहले संकेत मिले थे कि तकनीकी समस्याओं के कारण प्रक्षेपण में देर हो सकती है लेकिन आज हुए प्रक्षेपण ने सभी को चौंका दिया। संयुक्त राष्ट्र, जापान और दक्षिण कोरिया ने भी उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 18:55