भयावह सूखे की चपेट में अफगानिस्तान - Zee News हिंदी

भयावह सूखे की चपेट में अफगानिस्तान

मजार ए शरीफ (अफगानिस्तान) : देश में भूख से परेशान लोगों की क्या हालत है, यह सात बच्चों की मां जारा को नहीं पता की जब उसके बच्चे खाने के बारे में पूछते हैं तो वह उनसे क्या कहे। नीला बुर्का पहनी जारा ने कहा कि मैं आमतौर पर उनसे कहती हूं हमें इंतजार करना चाहिए जब तक उनके पिता कुछ लेकर नहीं आते।

 

अफगानी अधिकारियों और सहायक एजेंसियों के मुताबिक जारा अकेली नहीं है, वह उत्तरी अफगानिस्तान में एक दशक में सबसे भयावह सूखे के बाद खाद्य पदार्थ की कमी से जूझने वाले अनुमानित 26 लाख लोगों से एक है।

 

संघर्ष के कारण पहले ही गरीबी में जीवनयापन कर रहे कई लोग अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 14 में पड़े भयावह सूखे के कारण और निर्धन हो गए हैं। कुंए सूख गए हैं। सैकड़ों बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। लोग अपने जानवरों को बाजार से कम कीमत पर बेच रहे हैं। भोजन, जल, काम आदि के लिए कई लोग शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। अफगान सरकार और सहायक एजेंसियां सुदूरवर्ती इलाकों के हिमपात के कारण रास्ता बंद होने से पहले सहायता की कोशिश कर रहे हैं।

 

बाल्क प्रांत के आपदा समन्वयक रहमतुल्ला जाहिद ने कहा कि वह फिलहाल लोगों की भुखमरी को लेकर चिंतित नहीं है बल्कि वह सोच रहे हैं कि सर्दियों में लोग कैसे जीवित रहेंगे खासकर सुदूरवर्ती इलाकों में। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 16:12

comments powered by Disqus