‘भरोसे के बिना बॉन सम्मेलन में शामिल नहीं’ - Zee News हिंदी

‘भरोसे के बिना बॉन सम्मेलन में शामिल नहीं’



इस्लामाबाद : अमेरिका और अफगानिस्तान की अपीलों के मद्देनजर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि जब तक विश्व समुदाय उनके देश को सुरक्षा एवं संप्रभुता के प्रति भरोसा नहीं दिलाता है तब तक पाकिस्तान बॉन सम्मेलन में शिरकत नहीं करेगा। बॉन सम्मेलन अफगानिस्तान के भविष्य पर विचार करने के लिए हो रहा है।
कैबिनेट की बैठक के बाद कल गिलानी ने यह फैसला किया कि उनका देश पांच दिसंबर को होने वाले सम्मेलन का बहिष्कार करेगा।

 

पाकिस्तान नाटो के हवाई हमले का विरोध कर रहा है, जिसमें 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इस हमले की प्रतिक्रिया स्वरूप पाकिस्तान ने अमेरिका से बलूचिस्तान के शम्सी हवाई ठिकाने को खाली करने के लिए कहा था।

 

गिलानी ने संवाददाताओं से कहा कि अगर हमें पाकिस्तान की सुरक्षा, संप्रभुता, अखंडता, सम्मान, स्वाभिमान और आत्मसम्मान को लेकर कोई भरोसा नहीं दिलाया जाता है, तो हम बॉन सम्मेलन में शामिल नहीं हो सकते।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 18:38

comments powered by Disqus