Last Updated: Friday, December 9, 2011, 03:08
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि सीमा पार से नाटो के हवाई हमले के बाद पाकिस्तानी संसद अमेरिका और सहयोगी देशों के साथ भविष्य के संबंधों की रूपरेखा तय करेगी।
हिना ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘संसद तय करेगी कि अमेरिका और आईएसएएफ (अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल) के साथ हमारा किस तरह का संबंध होगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने उस नाटो हमले के बाद अमेरिका के साथ संबंधों की शर्तों की ‘पुनर्समीक्षा और पुनर्मूल्यांकन’ करने का निर्णय किया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 08:38