Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 11:14
कराची : भारत के सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तान वापस जाने की अनुमति मिलने के बाद आनंद में डुबे खलील चिश्ती ने आज अपने घरवालों को भांगड़ा के लिए तैयार रहने को कहा। चिश्ती राजस्थान में 20 साल पुराने एक हत्याकांड में आजीवन उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी तौर पर पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलने के बाद 82 साल के चिश्ती ने जियो न्यूज चैनल को फोन पर कहा, ‘पाकिस्तान लौट कर मुझे बेहद खुशी होगी।’ उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं, चिश्ती ने कहा, ‘मेरा स्वास्थ्य बढ़िया है। मैं दिल का मरीज हूं और यह रोमांच मेरे लिए अच्छा नहीं है लेकिन मैं इसे अपने दिल को प्रभावित नहीं करने दूंगा।’ चिश्ती ने कहा कि वापसी के बाद वह सबसे पहले अपने बड़े भाई से मिलना चाहते हैं।
चिश्ती ने कहा, ‘मैं इनसे पिछले 20 सालों से नहीं मिला। मैं वापस जाकर उन्हें अपना सलाम देना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि उन्हें अदालत के आदेश की जानकारी नहीं है क्योंकि वह आज की सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि पांच से 10 दिनों में वह पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे।
चिश्ती के परिजनों ने उन्हें मानवीय आधार पर घर वापस जाने की अनुमति देने के भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की। चिश्ती की बेटी शोहा ने मीडिया से कहा कि भारतीय अदालत में सुनवाई के बाद उनके परिवार ने प्रार्थना की और वे उनके स्वागत की तैयारियों में लगे हैं । भावुक शोहा ने कहा, ‘हर कोई स्वाभाविक तौर पर खुश है। सभी अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और काफी रोमांचित हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 16:47