भारतीय अमेरिकी को अमेरिका में अहम पद

भारतीय अमेरिकी को अमेरिका में अहम पद

भारतीय अमेरिकी को अमेरिका में अहम पद वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक और भारतीय अमेरिकी को महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया है। उन्होंने रानी रामास्वामी को प्रतिष्ठित नेशनल कौंसिल ऑफ द आर्ट्स का सदस्य नियुक्त किया है। दर्जन भर से अधिक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों की घोषणा करते हुए ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘हम अमेरिका के समक्ष बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और ऐसे में ये समर्पित और कुशल लोग मेरे प्रशासन में गुणात्मक वृद्धि करेंगे। मुझे आने वाले समय में इन लोगों के साथ मिलकर काम करने का इंतजार है।’

रागमाला डांस कंपनी की संस्थापक और सह कला निदेशक रामास्वामी 1978 से ही एक प्रमुख कोरियोग्राफर, नृत्यांगना और भरतनाट्यम की गुरु रही हैं। उनके काम को वाकर आर्ट सेंटर, अमेरिकन कम्पोजर फोरम और मिनियोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स ने भी सराहा है। कैनेडी सेंटर फार द परफोर्मिंग आर्ट्स, द अमेरिकन डांस फेस्टिवल और नेशनल सेंटर फॉर द परफोर्मिंग आर्ट्स मुंबई में भी प्रमुखता से अपने कार्यक्रम पेश कर चुकी हैं। उन्हें 14 मैकनाइट फैलोशिप, बुश फाउंडेशन कोरियोग्राफी फैलोशिप और आर्ट्स इंटरनेशनल की आर्टिस्ट एक्सप्लोरेशन फंड जैसे पुरस्कार और फैलोशिप प्रदान की गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से फाइन आर्ट्स में बीए किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 09:05

comments powered by Disqus