Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 23:50
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर टट्टा पानी सेक्टर में गुरुवार शाम भारतीय सैनिकों की ओर से ‘बगैर उकसावे के’ हुई गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
इससे पहले दिन में पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि रावलकोट के पास नियंत्रण रेखा के राखीकाहरी सेक्टर में हुई। एक अधिकारी ने कहा कि सिपाही हबीब की इस गोलीबारी में मौत हो गई। भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में कल पाक सेना के कैप्टन की मौत हुई थी। पाकिस्तान ने भारतीय उपउच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय बुलाकर इस घटना पर विरोध जताया। ताजा घटना से थोड़ी देर पहले पाकिस्तानी संसद के निचले सदन ने एक प्रस्ताव पारित कर कैप्टन की मौत को ‘आक्रामक कार्य’ बताया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 23:50