भारतीय छात्रा की मौत की जांच कल से

भारतीय छात्रा की मौत की जांच कल से

लंदन : ब्रिटेन के लीवरपुल विश्वविद्यालय के छात्रावास में मृत पायी गई चेन्नई की छात्रा की मौत की तहकीकात शुक्रवार से शुरू होगी। इंजीनियरिंग की 18 वर्षीय छात्रा जॉर्जियाना थॉमसन का शव 12 जुलाई को एज हिल्स परिसर में उसके कमरे में लटकता मिला था। इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है।

स्थानीय मर्सीसाइड पुलिस इस घटना को संदिग्ध नहीं मान रही है और मौत के कारणों की पुष्टि करने के लिए तहकीकात शुक्रवार से लीवरपुल कोरोनर के कार्यालय में शुरू होगी। कोरोनर कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया, ‘तहकीकात शुरू करने से पहले कोरोनर कुछ अन्य जांच रिपोर्टों के आने का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि उसके बाद हम शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप सकेंगे।’

अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना लिए जॉर्जियाना एक वर्ष पहले एरोस्पेस इंजीनियरिंग पढ़ने यहां आयी थी। वह अपने परिवार के साथ लगातार संपर्क में नहीं रहती थी। उसने कुछ महीने पहले अंतिम ईमेल भेजा था जिसमें बीमार होने की बात कही थी। छात्रा के पिता पुलिस अधिकारी एस. थॉमसन फिलहाल लिवरपुल में हैं। उनके लिए अपनी बेटी की आत्महत्या की बात को स्वीकार करना मुश्किल है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 20:26

comments powered by Disqus