Last Updated: Friday, November 30, 2012, 23:58
ओस्लो/नई दिल्ली: पैंट गीली करने के कारण अपने सात वर्षीय बेटे को कथित तौर पर डांटने की कोशिश के कारण नार्वे में गिरफ्तार भारतीय युगल को भारत ने सभी तरह की मदद की पेशकश की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि भारतीय युगल- चंद्रशेखर वल्लभनेनी और उनकी पत्नी अनुपमा के वकील के आग्रह पर भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने चंद्रशेखर से भेंट की।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य दूतावास अधिकारी ने आज शाम में चंद्रशेखर के साथ मुलाकात की। अधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनके वकील के साथ वह लगातार संपर्क में रहेंगे।
आंध्रप्रदेश के सॉफ्टवेयर पेशेवर चंद्रशेखर और उनकी पत्नी को ओस्लो में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हैदराबाद के रहने वाले चंद्रशेखर के भतीजे वी शैलेंद्र ने दावा किया कि बच्चे ने अपने शिक्षक को शिकायत की थी उसके अभिभावकों ने उसकी हरकतों के कारण उसे भारत भेजने की धमकी दी। इसके नौ महीने बाद चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया।
शैलैंद्र ने कहा कि मेरे चाचा को उनके खिलाफ दर्ज मामले के बारे में पता नहीं था। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जुलाई में हैदराबाद आए थे और अक्तूबर के अंतिम सप्ताह ओस्लो चले गए। उसके बाद अधिकारियों ने उन्हें पत्नी के साथ उपस्थित होने का नोटिस दिया।
28 नवंबर को चाचा के पड़ोसियों से हमें पता चला कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे ने स्कूल बस में अपनी पैंट गीली कर दी थी जिसके बाद उसके पिता ने बच्चे को चेताया कि अगर वह फिर से ऐसी हरकत करेगा तो वह उसे भारत वापस भेज देंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 23:58