भारतीय मूल की होंगी सिंगापुर की पहली महिला स्पीकर

भारतीय मूल की होंगी सिंगापुर की पहली महिला स्पीकर

सिंगापुर : भारतीय मूल की नेता हलीमा याकूब सिंगापुर की संसद की पहली महिला स्पीकर बनने जा रही हैं। वह माइकल पैमर का स्थान लेंगी, जिन्हें विवाहेत्तर संबंध के कारण इस्तीफा देना पड़ा था।

प्रधानमंत्री ली सेंग लूंग ने कहा कि 14 जनवरी को संसद का सत्र शुरू होने पर वह हलीमा को स्पीकर चुनेंगे।

ली ने एक बयान में कहा कि भारतीय मूल की मुस्लिम 58 वर्षीय हलीमा को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।

पूर्व में वकील रह चुकीं हलीमा सत्तारूढ़ पीपुल्स ऐक्शन पार्टी :पीएपी: से सांसद हैं। पिछले महीने पैमर के इस्तीफा देने के कारण स्पीकर का पद खाली हो गया था। पैमर ने विवाहेत्तर संबंध में शामिल होने के कारण इस्तीफा दिया था।

स्पीकर के तौर पर हलीमा के चयन की पुष्टि हो जाएगी क्योंकि पीएपी के पास 99 सदस्यीय सदन में पूर्ण बहुमत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 20:57

comments powered by Disqus