भारतीय मूल के 4 अमेरिकी वैज्ञानिकों को सम्मान

भारतीय मूल के 4 अमेरिकी वैज्ञानिकों को सम्मान

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने `प्रेसीडेंशियल अर्ली करियर अवार्ड्स फॉर साइंटिस्ट एंड इंजीनियर्स` के लिए जिन 96 नामों की घोषणा की है, उनमें भारतीय मूल के चार अमेरिकी शोधकर्ता भी शामिल हैं। यह अमेरिका में युवा व्यवसायियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

ओबामा ने सोमवार को पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारी खोजें न केवल हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करती हैं बल्कि वे हमें लोगों के रूप में प्रोत्साहित भी करती हैं।

उन्होंने कहा, आज के पुरस्कार विजेताओं की प्रभावशाली उपलब्धियां वादा करती हैं कि वे आने वाले वर्षो में अपने करियर में और भी महान उपलब्धियां हासिल करेंगे।

सम्मानित होने वाले भारतीय मूल के अमेरिकीयों में मेसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल एंड हार्वर्ड मेडीकल स्कूल के बीजू पारेक्कदन, मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पवन सिन्हा व पराग ए. पाठक और जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की श्रीदेवी वेदुला शर्मा शामिल हैं।

प्रेसीडेंशियल अर्ली करियर अवार्ड्स ओबामा प्रशासन में ऊंची प्राथमिकता रखते हैं। इसके जरिए राष्ट्रीय लक्ष्यों को पूरा करने, गम्भीर चुनौतियों से निपटने व अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए बेहतरीन वैज्ञानिक व इंजीनियर प्रस्तुत किए जाते हैं।

राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1996 में इन पुरस्कारों की शुरुआत की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 11:52

comments powered by Disqus