Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 20:19
लंदन : भारत की प्रसिद्ध गोलकुंडा की खदानों से निकले और 76 कैरेट शुद्ध हीरे की नीलामी जिनीवा में एक करोड़ 69 लाख यूरो में हुई है जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है। चौरस आकार का यह हीरा भारत की उन्हीं खदानों में से निकला है जहां से प्रसिद्ध कोहिनूर और ब्लू होप हीरा निकला था। इसे बीती रात हुई नीलामी में जो कीमत मिली है उसने सारे पिछले रिकार्ड तोड़ दिए हैं। गार्डियन ने क्रिस्टी की घोषणा के हवाले से यह जानकारी दी है।
क्रिस्टी में अंतरराष्ट्रीय आभूषण विभाग के निदेशक फ्रांकोइस कुरियल ने कहा, ‘गोलकुंडा के किसी हीरे के लिए यह विश्व रिकार्ड है और पहली बार किसी बेरंग हीरे को प्रति कैरेट के हिसाब से रिकार्ड कीमत मिली है।’ उन्होंने हीरे के खरीददार का नाम नहीं बताया। इस दुर्लभ बेरंग हीरे का वजन 76 कैरेट है और इसका नाम आस्ट्रिया के आर्चड्यूक जोसेफ अगस्त के नाम पर रखा गया था जो हैप्सबर्ग शाही परिवार में हंगेरियन वंश के राजकुमार थे। बताया जाता है कि उन्होंने यह हीरा 1933 में एक बैंक के लॉकर में जमा कराया था।
नीलामी कंपनी ने बताया, ‘तीन साल बाद इसे एक यूरोपीय बैंकर को बेच दिया गया और इसे फ्रांस में एक बॉक्स में सुरक्षित रखा गया। सौभाग्य से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किसी को इसकी खबर नहीं लगी’ 1961 में यह एक बार फिर चर्चा में आया। इसके बाद नवंबर 1993 में क्रिस्टी में इसकी चर्चा हुई और उस समय इसकी 40 लाख पाउंड कीमत लगाई गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 20:19