भारत और पाकिस्तान की यात्रा के लिए उत्सुक हैं जॉन कैरी

भारत और पाकिस्तान की यात्रा के लिए उत्सुक हैं जॉन कैरी

भारत और पाकिस्तान की यात्रा के लिए उत्सुक हैं जॉन कैरीवॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भारत और पाकिस्तान जाने के लिए उत्सुक हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने यह जानकारी दी लेकिन यह नहीं बताया कि एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के तौर पर वह क्षेत्र के अपने पहले दौरे पर कब जाने वाले हैं।

साकी ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘केरी सही समय पर भारत और पाकिस्तान जाने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि मेरे पास अभी बताने के लिए कुछ नहीं है।’ क्षेत्र में केरी के दौरे का विस्तृत ब्यौरा दिए बिना साकी ने कहा कि अमेरिका की पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा सहित साझा हितों और आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग के सभी पहलुओं पर अच्छी चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘इनमें से किसी भी चिंता के हल के लिए हम साथ साथ काम करेंगे।’ साकी ने पुष्टि की कि इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावस के चार अधिकारियों को कराची में वाणिज्य दूतावास जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा, ‘चार अमेरिकी अधिकारी कल इस्लामाबाद से विमान द्वारा कराची गए। मेरी राय में वह लोग कराची स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मिलने गए।’

साकी ने कहा कि जब वह लोग कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे तो उन्हें हवाईअड्डा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और फिर वे इस्लामाबाद लौट गए। वहां क्या हुआ, इस बारे में हम जानकारी हासिल कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 10:14

comments powered by Disqus