भारत और पाक के सांसदों ने ‘ट्रैक-2’ संवाद किया

भारत और पाक के सांसदों ने ‘ट्रैक-2’ संवाद किया

इस्लामाबाद : मणिशंकर अय्यर के नेतृत्व वाले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ ‘ट्रैक-2’ संवाद में हिस्सा लिया जो व्यापार, जल और अधिकारों के मुद्दों पर केंद्रित रहा। अय्यर ने पाकिस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था के गतिशील होने पर खुशी जताते हुए कहा कि 13 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे का मकसद बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखना है।

उन्होंने ‘पाकिस्तान-भारत सांसद संवाद-5’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘बातचीत को जारी रखने की जरूरत है।’ इस कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तानी थिंकटैंक ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर लेजिस्लेटिव डेवलपमेंट एंड ट्रांसपैरेंसी’ (पीआईएलडीएटी) की ओर से किया गया।

‘ट्रैक-2’ संवाद का तात्पर्य ऐसी बातचीत से है जिसमें दो देशों की सरकारें सीधे तौर पर शामिल नहीं होती हैं। अय्यर ने कहा कि इस्लामाबाद में ऐतिहासिक लोकतांत्रिक परिवर्तन की वजह से पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के निकट आएंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सत्ता में आने से बहुत उम्मीदें पैदा हुईं, लेकिन हालिया घटनाओं ने भारत में लोगों को परेशान किया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘सीमा पार आतंकवाद जैसी बुनियादी समस्या पर काम किए बगैर कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 00:20

comments powered by Disqus