Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 14:07
वाशिंगटन : अमेरिका-भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी भारत करेगा। इस त्रिपक्षीय बातचीत में अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। यह वार्ता 2014 में अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद तीनों देशों में सहयोग बनाए रखने के मुद्दे पर केंद्रित होगी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को घोषणा की कि दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लेक और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष उपप्रतिनिधि डेन फील्डमैन नई दिल्ली में होने वाली इस त्रिपक्षीय बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
नई दिल्ली की इस प्रस्तावित बैठक से पहले न्यूयार्क सिटी में 25 सितम्बर को अफगानी दूतावास में पहली त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित हुई थी। विदेश विभाग ने कहा है, `अमेरिका, भारत और अफगानिस्तान, सभी का सामूहिक दृष्टिकोण एक मजबूत, शांतिपूर्ण, और समृद्ध क्षेत्र बनाने को लेकर है और तीनों ने सामूहिक चुनौतियों एवं अवसरों के लिए एकसाथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। इनमें हिंसक चरमवाद का मुकाबला, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना देना और क्षेत्रीय व्यापार एवं आर्थिक एकीकरण बढ़ाने जैसी चुनौतियां शामिल हैं।`
विदेश विभाग ने कहा है, `त्रिपक्षीय वार्ता पारदर्शिता और समन्वयन के प्रति हमारी आपसी बचनबद्धता को जाहिर करती है, क्योंकि अफगानिस्तान में फिलहाल सुरक्षा, आर्थिक एवं राजनीतिक संक्रमण का दौर लगातार जारी है।`
पहली त्रिपक्षीय वार्ता के एक सप्ताह बाद न्यूयार्क में तत्कालीन विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इसे सकारात्मक बताया था और आशा जाहिर की थी कि वे अपने सहयोग को और आगे ले जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 14:07