‘भारत का परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम सुरक्षित’ - Zee News हिंदी

‘भारत का परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम सुरक्षित’



सियोल : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत अपने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों में सुरक्षा के उच्चतम मानदंडों का अनुसरण करता है। उन्होंने कहा कि परमाणु दुर्घटनाओं को लेकर, खासकर जापान में सुनामी से फुकुशिमा संयंत्र के क्षतिग्रस्त होने के बाद इस संबंध में लोगों की जो भी चिंताएं हैं, उन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी और लोगों को भरोसे में लिया जाएगा।

 

यहां चल रहे दो दिवसीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वर्ष 2032 तक अपनी परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 62,000 मेगावाट करने की तैयारी में हैं। हम इसके लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि हमारे विस्तृत परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम सुरक्षा के उच्चतम मानदंडों का अनुसरण करें। मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि भारत परमाणु आतंकवाद तथा इसके गोपनीय प्रसार से अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा को खतरे की चिंताओं से अवगत है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 14:00

comments powered by Disqus