Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 09:22
वाशिंगटन : अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक अमेरिका-भारत-जापान त्रिपक्षीय विचार विमर्श के लिए इस सप्ताह भारत की यात्रा कर रहे हैं। यहां जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि नयी दिल्ली दौरे के बाद वह वरिष्ठ अफगान अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय मंत्रणा के लिए काबुल जाएंगे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कल कहा, नयी दिल्ली में सहायक विदेश मंत्री ब्लैक भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे और अमेरिका-जापान-भारत त्रिपक्षीय विमर्श के तीसरे चरण में भागीदारी करेंगे। विदेश विभाग के मुताबिक काबुल में ब्लैक अफगानिस्तान सरकार और कारोबार जगत के लोगों से बातचीत करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 09:22