भारत की विदेश नीति में चीन अहम : राव - Zee News हिंदी

भारत की विदेश नीति में चीन अहम : राव

वाशिंगटन : अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने कहा कि चीन भारत की विदेश नीति का महत्वपूर्ण भाग है और देश उसके साथ रणनीतिक तथा सहभागितापूर्ण सहयोग स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।

 

‘इंडियन फॉरेन पॉलिसी इन द 21 सेंचुरी : चैलेंजेज एंड ऑपरचुनिटी’ विषय पर हडसन इंस्टीट्यूट में अपने संबोधन में राव ने कहा, ‘एक अन्य निकटतम पड़ोसी देश होने के नाते भारत की विदेश नीति में चीन का विशेष स्थान है। हमने चीन के साथ रणनीतिक और सहभागितापूर्ण सहयोग स्थापित करने का प्रयास किया है।’

 

उन्होंने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी बनकर उभरा है। बीजिंग के साथ नई दिल्ली का संबंध अब बहुआयामी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 22:41

comments powered by Disqus