भारत की सलाह-उर्स के लिए जायरीनों को न भेजे पाक

भारत की सलाह-उर्स के लिए जायरीनों को न भेजे पाक

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने उसे सलाह दी है कि सुरक्षा कारणों से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के लिए अजमेर जाने वाले पाकिस्तानी जायरीनों की यात्रा को रद्द कर दिया जाए।

पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उप उच्चायुक्त गोपाल बागले ने यहां के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशिया मामले के महानिदेशक के साथ मुलाकात के दौरान भारत की अनुशंसा से अवगत कराया।

बयान के अनुसार बागले ने कहा कि ‘हालिया द्विपक्षीय घटनाओं के मद्देनजर भारत में जो सुरक्षा माहौल बना है, उसकी वजह से भारत सरकार पाकिस्तानी जायरीनों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की स्थिति में नहीं होगी।’ अजमेर में ख्वाजा का सालाना उर्स 13-23 मार्च को रहा हैं। इसमें बड़ी संख्या में पाकिस्तानी जायरीन आने वाले थे।

बयान में कहा गया है,‘भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से सिफारिश की है कि जायरीनों के अजमेर दौरे को रद्द किया जाए।’ राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय कैदी सरबजीत सिंह और पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय की मौत के बाद उपजे तनाव के कारण भारत की ओर से यह अनुशंसा की गई है।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि अजमेर दौरे को लेकर धार्मिक मामलों के मंत्रालय को ‘जरूरी सलाह’ दे दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 18:09

comments powered by Disqus