'भारत के प्रति गंभीरता दिखाए चीन' - Zee News हिंदी

'भारत के प्रति गंभीरता दिखाए चीन'

बीजिंग : स्थगित हुई भारत-चीन वार्ता पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए चीन के एक अग्रणी अखबार ने कहा कि उसे भारत के प्रति गंभीरता दिखानी चाहिए। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के टैबलॉयड ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में गतिरोध रोकने के लिए वार्ता जारी रखने की जरूरत है।

 

चीन-भारत सीमा वार्ता के 15वें दौर को स्थगित किए जाने के बाद चीन की मीडिया ने पहली बार इस मसले पर कुछ कहा है। अखबार ने कहा है कि भारत चीन के साथ बातचीत में रुचि दिखाता रहा है और बीजिंग को उसके प्रति गंभीर रुख अपनाना चाहिए। गौरतलब है कि इस हफ्ते नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और चीन के वरिष्ठ राजनयिक दाई बिंगुओ के बीच वार्ता होने वाली थी, लेकिन चीन ने दलाई
लामा के नयी दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित किए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे स्थगित कर दिया।

 

अखबार में ‘चीन एंड इंडिया मस्ट नॉट गो फॉर द थ्रोट’ शीषर्क से लिखे संपादकीय में कहा गया, ‘सीमा मुद्दों पर नवंबर के अंत में चीन और भारत के बीच होने वाली वार्ता अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई है। इस फैसले पर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन एक बात तय है कि चीन की एक तिहाई जीडीपी वाला भारत चीन के साथ कड़ा रुख अपनाता रहा है। भारतीय जनता की राय चीन को छूट देने की इजाजत नहीं देगी, लेकिन चीन सीमा से जुड़े मुद्दों पर भारत की मांग पर राजी नहीं होगा।’ अखबार ने कहा कि दोनों देशों को वार्ता जारी रख कर सीमा से जुड़े मसले को और बिगड़ने से बचाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 16:49

comments powered by Disqus