भारत के साथ बातचीत रंग लाएगी : जरदारी

भारत के साथ बातचीत रंग लाएगी : जरदारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के भारत के साथ अच्छे संबंधों के लिए प्रतिबद्ध होने की बात को रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रविवार को कहा कि आशा है कि सभी विवादों का बातचीत के जरिए हल निकालने की कोशिशें रंग लाएगी।

लाहौर और अमृतसर में ‘साउथ एशियन फ्री मीडिया एसोसिएशन’ की ओर से 13 अगस्त आयोजित किए जाने वाले संगोष्ठी के लिए अपने संदेश में उन्होंने यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक सरकार और पाकिस्तान के लोग ‘उपमहाद्वीप में शांति और सहयोग विकसित होते हुए देखना चाहते हैं।’

जरदारी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान टिकाऊ शांति और सुरक्षा चाहते हैं ताकि वे अपने लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास पर फोकस कर सकें। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 08:59

comments powered by Disqus