Last Updated: Friday, November 9, 2012, 09:28

वाशिंगटन : रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा के एशिया. प्रशांत क्षेत्र के अपने चौथे दौरे की तैयारियों के बीच पेंटागन ने कहा है कि वह भारत को एशिया प्रशांत क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानता है और अमेरिका नई दिल्ली के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है ।
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत के प्रति सम्मान के साथ पेनेटा उसे एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी मानते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत की यात्रा की है और अपने भारतीय समकक्षों के साथ उन्होंने महत्वपूर्ण चर्चाएं की हैं।
लिटिल ने कहा कि भारत एक महत्वपूण भूमिका निभाता है और हम भारतीय सरकार के साथ संबंध मजबूत करने पर ध्यान लगा रहे हैं। इसमें रक्षा उपसचिव एश्टन कार्टर के द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को सही धारा में लाने के प्रयास भी शामिल हैं। भारत इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हम इसके साथ एक ज्यादा मजबूत रक्षा संबंध बनाने की ओर प्रयासरत हैं।
इस साल की शुरूआत में अपनी भारत यात्रा के दौरान पेनेटा ने कार्टर को भारत व अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार में आने वाली नौकरशाही की बाधाओं को कम करने के लिए भारतीयों के साथ काम करने के लिए कहा था।
पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि कार्टर इस मसले पर बहुत सक्रिय रहे हैं। मुझे इस बारे में पूरी रिपोर्ट तो नहीं मालूम लेकिन यह मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि वे इस पर पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 09:28