'भारत को खतरा मानता है पाक पर यूएस नहीं' - Zee News हिंदी

'भारत को खतरा मानता है पाक पर यूएस नहीं'



वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को एक खतरा मानता है लेकिन अमेरिका दोनों देशों के समक्ष पेश आ रहे साझा खतरों पर इस्लामाबाद की राय से सहमति नहीं रखता।

 

पेनेटा ने कहा, यह एक पेचीदा रिश्ता है। यह हमेशा से पेचीदा रहा है और मुझे संदेह है कि यह हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, कुछ बातों में हम साझा चिंताओं और साझा खतरों का सामना कर रहे हैं। आतंकवाद उसी प्रकार पाकिस्तान के लिए खतरा है जिस प्रकार यह हमारे और अफगानिस्तान की जनता के लिए है। इसी के साथ ही पेनेटा ने कहा कि लेकिन दोनों देशों के बीच खतरों की अवधारणा पर मतभेद हैं।

 

उन्होंने कहा कि उनके समान हित हैं लेकिन समस्या यह है कि पाकिस्तान अपनी स्थिति को भारत से खतरा मानता है। पेनेटा ने कहा, इसके परिणामस्वरूप, हमें पाकिस्तान की ओर से कई बार मिश्रित संदेश मिलता है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 23:36

comments powered by Disqus