Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 09:51

वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा का मानना है कि पाकिस्तान के वैश्विक दृष्टिकोण पर यह धारणा छाई हुई है कि उसे भारत से खतरा है, जिसके कारण इस्लामाबाद से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के सम्बंध में बहुत मिश्रित संदेश प्राप्त होते हैं।
पेनेटा ने एक टेलीविजन के साथ एक विशेष बातचीत में कहा है कि कुछ मामलों में हमारे सामने सामूहिक चिंता और सामूहिक खतरे हैं। आतंकवाद जितना पाकिस्तान के लिए, वहां के लोगों के लिए खतरा है, उतना ही हमारे लिए और अफगानिस्तान व वहां के लोगों के लिए खतरा है।
पेनेटा ने कहा कि लेकिन समस्या यह है कि वे दुनिया के उस हिस्से में अपनी स्थिति खतरे में मानते हैं, भारत से खतरा, अन्य देशों से खतरा महसूस करते हैं। चिंता यह है कि वे भविष्य में कौन सी स्थिति हासिल करना चाहते हैं। अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्ते में उतार-चढ़ाव का जिक्र करते हुए पैनेटा ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप हमें कभी-कभी पाकिस्तान से बहुत मिश्रित संदेश प्राप्त होते हैं कि आखिर वे वास्तव में कहां और क्या बनने जा रहे हैं। लेकिन पेनेटा ने दोनों देशों के रिश्ते को एक बहुत महत्वपूर्ण रिश्ता भी बताया।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट कहूं तो अफगानिस्तान में वास्तविक शांति तबतक हासिल नहीं की जा सकती, जबतक कि हम यह नहीं सुनिश्चित करा लेते कि हमने आतंकवाद के संदर्भ में पाकिस्तान में शांति कायम कर ली है। पेनेटा ने यह भी कहा कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ दो मई को उसके पाकिस्तान स्थित ठिकाने पर की गई कार्रवाई के बारे में इस्लामाबाद को कार्रवाई से पहले कोई जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि जानकारी के लीक होने की आशंका थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 15:21