'भारत को तबाह करना चाहता है हाफिज सईद' - Zee News हिंदी

'भारत को तबाह करना चाहता है हाफिज सईद'



वाशिंगटन : आतंकवाद विरोधी मामले के अमेरिकी विशेषज्ञ ब्रूस रेडल ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद का मंसूबा भारत को तबाह करने और मुगल सल्तनत स्थापित करने का है।

 

सीआई के पूर्व अधिकारी रेडल ने कहा, पाकिस्तान में सईद के एक जाना पहचाना नाम है। उसे सेना और वकील भी पसंद करते हैं। उसका मंसूबा मुगल सल्तनत को वापस लाना और भारत की तबाही है। ‘द डेली ब्रेस्ट’ में लिखे एक लेख में रेडल ने कहा कि सईद पर एक करोड़ डॉलर के ईनाम के ऐलान से सईद और पाकिस्तान का रिश्ता भी प्रभावित होगा।

 

उन्होंने कहा कि सईद अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने तक उसके साथ संपर्क में रहा। बीते साल मई में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में ओसामा मारा गया था। वह पाकिस्तान के ऐबटाबाद शहर में छिपा हुआ था।

अमेरिकी शासन के लिए अफगान-पाक नीति की समीक्षा करने एवं नए सिरे से उसे तैयार करने वाले दल में शामिल रहे रेडल ने कहा,  अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद सईद ने ओसामा की खुलकर तारीफ की थी।

 

उन्होंने कहा, सईद के मंसूबे सिर्फ कश्मीर तक सीमित नहीं है। वह भारत की तबाही चाहता है। वह पूरे भारतीय उप महाद्वीप पर मुस्लिम शासन चाहता है। लश्कर का आदर्श शासन मुगल सल्तनत है, जिसने 17वीं और 18वीं सदी में उपमहाद्वीप पर अपना प्रभुत्व जमाया था। रेडल ने कहा, सईद और लश्कर के उसके साथी नेताओं का मंसूबा भारत का एक देश के तौर पर पूरे भारत की तबाही का है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 09:25

comments powered by Disqus