भारत को बिजली निर्यात संभव: ईरान - Zee News हिंदी

भारत को बिजली निर्यात संभव: ईरान

दुबई : भारत को बिजली निर्यात करने को लेकर ईरान गंभीर है। ईरान-पाकिस्तान-भारत पाइपलाइन परियोजना अटकी पड़ी होने के बीच ईरान ने यह बात कही है। ईरान के ऊर्जा मंत्री माजिद नामजोउ ने कहा कि उनका देश भारत को गैस की बजाए बिजली का निर्यात कर सकता है।

 

उन्होंने कहा कि अक्षय उर्जा के क्षेत्र में भारत प्रमुख देश है और ईरान, भारत के साथ मिलकर नये उर्जा के लिये आधार तैयार करेगा। मंत्री ने कहा कि भारत ने ईरान से बिजली निर्यात को लेकर रूचि जतायी है। इस बारे में भारत के साथ बातचीत मंत्रालय के एजेंडे में शामिल है। उन्होंने कहा कि ईरान की सीमा पर पाकिस्तान के साथ मिलकर नये बिजली संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है।

 

माजिद ने कहा, ‘फिलहाल उर्जा निर्यात का नया तरीका प्राकृतिक गैस को बिजली में स्थानांतरित करना है।’’ उल्लेखनीय है कि जनवरी महीने में ईरान में भारत के राजदूत डीपी श्रीवास्तव तथा इंडिस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड रिनोवेशन आर्गनाइजेशन (आईडीआरओ) के प्रमुख माजिद हिदायत के बीच हुई बैठक में उद्योग, तेल एवं गैस तथा हरित ईंधन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग पर चर्चा की गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 12:00

comments powered by Disqus