Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 17:45
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवार को फिर कहा कि भारत को तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने की प्रक्रिया अगले साल अक्टूबर तक पूरी होने की संभावना है जिससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता अब्दुल बसित ने कहा, ‘भारत को तरजीही राष्ट्र का दर्जा देने के लिए अगले साल अक्टूबर की समय सीमा तय की गई है।’ भारत को एमएफएन का दर्जा देने की पाकिस्तान सरकार की पहल के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।
हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने घोषणा की थी कि कैबिनेट ने भारत को दर्जा दे दिया है, लेकिन बाद में सरकार ने स्पष्ट किया कि इसकी प्रक्रिया अभी पूरी की जानी बाकी है।
बसित ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय इस मुद्दे पर काम कर रहा है और इस संबंध में निर्णय हमारे हितों एवं डब्ल्यूटीओ के नियमों के मुताबिक किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 23:15