भारत चाहता है पाक कमजोर हो : मुशर्रफ - Zee News हिंदी

भारत चाहता है पाक कमजोर हो : मुशर्रफ



वाशिंगटन:  पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने दावा किया है कि भारत की आकांक्षा पाकिस्तान को कमजोर करना है ताकि उस पर प्रभुत्व स्थापित किया जा सके. मुशर्रफ ने शनिवार को वॉशिंगटन में दिए गए बयान में कहा कि मैं समझता हूं कि एक देश पर हावी होना या उसके खिलाफ जाने का यह मतलब नहीं है कि वे पाकिस्तान पर कब्जा करना चाहते हैं. मैं नहीं समझता हूं कि भारत पाकिस्तान पर कब्जा करना चाहता है.

 

उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत ने बांग्लादेश को स्वतंत्रता हासिल करने में मदद की. बांग्लादेश पर कब्जा नहीं किया.  इसका मतलब यह है कि उनकी रणनीति विदेशी नीति, आर्थिक नीतियों, उनके वाणिज्य और व्यापार पर हावी होना है. पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कहा कि भारत का कोई संघर्ष करने का रवैया नहीं है जो उसके क्षेत्र पर प्रभुत्व स्थापित करने और महाशक्ति नहीं बनने की दशा में कम से कम क्षेत्रीय शक्ति बनने के लक्ष्य के खिलाफ जाता है. मुशर्रफ ने कहा कि अमेरिका को चाहिये कि वह भारत से अफगानिस्तान में विकास कार्य बंद करने के लिये कहे.

 

मुशर्रफ ने कहा कि भारत को इसे अवश्य रोकना होगा और अमेरिका को अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम पर पाकिस्तान की चिंताओं को समझना होगा.  मैं कहूंगा कि अमेरिका को पाकिस्तान की संवदेनशीलता को समझने की जरूरत है. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 8, 2011, 23:54

comments powered by Disqus