Last Updated: Monday, December 5, 2011, 13:21
बीजिंग : चीन ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की कि नई दिल्ली में आठ दिसंबर को भारत के साथ निर्धारित रक्षावार्ता होगी। यह इसका संकेत है कि सीमा वार्ता को लेकर संबंधों में हाल के तनाव के बावजूद द्विपक्षीय वार्ता पटरी पर है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के उपप्रमुख मा जियोशियान नई दिल्ली में होने वाली दो दिवसीय रक्षा एवं सुरक्षा वार्ता में हिस्सा लेंगे।
होंग ने कहा कि जनरल मा क्षेत्रीय स्थिति, रक्षा संबंधी आदान-प्रदान और सहयोग पर व्यापक चर्चा करेंगे।
वार्ता में शामिल होने की पुष्टि को इस रूप में देखा जा रहा है कि चीन को अपने मतभेद पीछे छोड़कर वार्ता प्रक्रिया को जारी रखने में दिलचस्पी है। इस वार्ता में सीमा पर बुनियादी ढ़ांचा विकास एवं सैनिकों की तैनाती समेत सभी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
हालांकि सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के अगले दौर के बारे में उन्होंने कहा, दोनों पक्ष बैठक के लिए स्पष्ट तिथि के बारे में एक दूसरे से चर्चा कर रहे हैं। लेकिन मेरे पास इस बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं है।
सीमा वार्ता का 15 वां दौर नयी दिल्ली में 28-29 नवंबर को दिल्ली में होना था लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में दलाईलामा के भाग लेने पर चीन की आपत्ति के बाद अंतिम क्षण में इसे स्थगित कर दिया गया है। यह सम्मेलन भी उसी समय हो रहा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 20:51