Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 21:04
रियो डी जनेरियो : चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने कहा है कि भारत और चीन के बीच राजनीतिक व कूटनीतिक बातचीत और आपसी समझौता एकदम सही ट्रैक पर आगे बढ़ रही है। सीमा विवाद का मसला दोनों देशों के मिलकर सुलझाना चाहिए।
बुधवार को जी-20 सम्मेलन के दौरान अपने भारतीय समकक्ष और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जियाबाओ ने अपील की कि दो पड़ोसी देश जो दुनिया के सबसे बड़े विकसित देशों में शुमार किया जाता है, सीमा विवाद समेत तमाम मसलों को मिलकर सुलझाना चाहिए। वेन ने कहा कि भारत और चीन विकास के रास्ते पर चलने के साथ ही आपसी संबंधों को और मजबूत करे और दुनिया में बड़ा परिवर्तन लाने की दिशा में आगे बढ़े।
First Published: Thursday, June 21, 2012, 21:04