भारत-चीन सीमावार्ता के बाद एंटनी बीजिंग आएंगे-INDIA - CHINA Beijing Antony said after Simawarta

भारत-चीन सीमावार्ता के बाद एंटनी बीजिंग आएंगे

भारत-चीन सीमावार्ता के बाद एंटनी बीजिंग आएंगेबीजिंग: भारत और चीन के बीच 16वें दौर की सीमा वार्ता 28 जून को होनी है जिसके तुरंत बाद जुलाई की शुरूआत में भारतीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी बीजिंग दौरे पर आएंगे ।

दोनों देश चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की नयी दिल्ली यात्रा के बाद उसपर आधारित उच्चस्तरीय संपर्क बनाने और कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं । चीन के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीन-भारत सीमा वार्ता में विशेष प्रतिनिधि शिवशंकर मेनन अपने नए चीनी समकक्ष यांग जेइची के साथ 28 और 29 जून को सीमा वार्ता में हिस्सा लेंगे ।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाता सम्मेलन में मेनन की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले महीने की भारत यात्रा के बाद विशेष प्रतिनिधियों की बैठक दोनों देशों के बीच एक अन्य उच्चस्तरीय संपर्क को दिखाता है ।

उन्होंने कहा कि इसलिए चीन इस बैठक पर काफी ध्यान दे रहा है । चुनयिंग ने कहा कि दोनों देश बातचीत की गति को बनाए रखेंगे, सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थाईत्व की रक्षा करेंगे, द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को विस्तृत और मजबूत बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगे । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच फिलहाल संबंध बहुत अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है । दोनों पक्ष सीमा मुद्दे पर प्रभावी वार्ता कर रहे हैं और दोनों देशों के सीमावर्ती इलाके सामान्य रूप से स्थाई और शांतिपूर्ण हैं । (एजेंसी)


First Published: Tuesday, June 25, 2013, 21:41

comments powered by Disqus