भारत ने एससीओ में पूर्ण सदस्यता का दावा ठोका

भारत ने एससीओ में पूर्ण सदस्यता का दावा ठोका

भारत ने एससीओ में पूर्ण सदस्यता का दावा ठोका  बीजिंग : भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की पूर्ण सदस्यता के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान में सुरक्षा लामबंदी को लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका देखता है और आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने के लिए आतंकवाद विरोधी ढांचे में भागीदारी को इच्छुक है।

एससीओ के 12वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि भारत इस समूह में साथ जुड़ने की उम्मीद करता है। यह शिखर सम्मेलन आज संपन्न हो गया। कृष्णा ने कहा, ‘भारत अपने एससीओ की सभी बैठकों में रचनात्मक रूप से भागीदारी करता रहा है। पर्यवेक्षक के तौर पर ऐसा करते हुए हमने यह दिखाया है कि हम इस समूह के साथ सार्थक सहयोग साझेदारी के इच्छुक हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि एससीओ हमारे क्षेत्र में सुरक्षा एवं समृद्धि को लेकर बड़ी भूमिका निभा सकता है।’ एससीओ में भारत और पाकिस्तान को सदस्यता दिलाने के लिए रूस जोरदार ढंग से पैरवी करता रहा है। कृष्णा ने कहा कि अफगानिस्तान से नाटो के जाने की पृष्ठभूमि में इस युद्धग्रस्त देश में एससीओ के लिए भारत अपनी बड़ी भूमिका देखता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 13:57

comments powered by Disqus