Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 21:12
बीजिंग : भारत ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अगले महीने प्रस्तावित बीजिंग दौरे से पहले चीन-पाकिस्तान परमाणु सहयोग तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बुनियादी ढांचे के निर्माण में चीनी मदद को लेकर चिंता जताई है।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने चीन के पत्रकारों के एक शिष्टमंडल को दिए साक्षात्कार में अमेरिका एवं जापान के साथ भारत के नजदीकी रिश्ते को लेकर चीन की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि इन दोनों देशों ने नयी दिल्ली को चीन के खिलाफ किसी तरह की घेराबंदी में शामिल होने के लिए नहीं कहा है।
उन्होंने कहा, हमारी चिंता पाकिस्तान के साथ चीन के रिश्ते का परमाणु अप्रसार पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर है। खुर्शीद ने चीन के साथ रिश्ते को बहुत महत्वपूर्ण करार देते हुए पीओके का उल्लेख किया और कहा, हमारी चिंता उस इलाके में पाकिस्तान के साथ आपके (चीन) गठजोड़ एवं सहयोग को लेकर है जिस पर हमारे मुताबिक उन्होंने (पाकिस्तान) जबरन कब्जा कर रखा है।
अमेरिका और जापान के साथ रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, भारत और चीन के बीच रिश्ता रणनीतिक समग्र साझेदारी का है। वे हमसे यह नहीं कहते कि आप क्या कर रहे हैं। अगर वे ऐसा कहेंगे तो हम उनसे कहेंगे कि आप चीन के साथ क्यों संपर्क रखते हैं? (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 21:12