'भारत-पाक-अफगानिस्तान बेहतर रिश्ते बनाएं' - Zee News हिंदी

'भारत-पाक-अफगानिस्तान बेहतर रिश्ते बनाएं'



वाशिंगटन: अमेरिका ने गुरुवार को  कहा कि वह चाहता है कि भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक दूसरे के साथ अच्छे और रचनात्मक संबंध बनाएं क्योंकि इससे दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित होगी।

 

विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हमारी हमेशा यह नीति रहती है कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे रिश्ते चाहते हैं।

 

उन्होंने कहा कि इसी तरह अमेरिका चाहता है कि भारत और अफगानिस्तान तथा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ‘अच्छे और रचनात्मक’ रिश्ते बनें ताकि ये तीनों देश ‘समृद्ध हों और इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता बढ सके।’

 

टोनर ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करना और लोकतांत्रिक तरीके से शासन पाकिस्तान और किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण तत्व है।’’ अमेरिका द्वारा भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी करने के बारे में एक सवाल पर टोनर ने कहा कि छुट्टियों का सत्र, खासकर अक्तूबर से जनवरी तक, ऐसा समय है जब आतंकवादियों ने भारत के कई शहरों में हमले किए हैं।

 

वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमले के संदर्भ मेंटोनर ने कहा, ‘‘भारत में आतंकवादी हमलों की बरसियां आने वाली हैं।’’ यही वजह है कि अमेरिका ने चेतावनी जारी की है और अपने नागरिकों से सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के छुट्टियों के सत्र में हम भारत में आतंकी हमलों की आशंका के बारे में अमेरिकी नागरिकों को सतर्क करते हैं। इस सत्र में अक्तूबर से जनवरी के बीच हिन्दू, इस्लामी और अन्य धमोर्ं की छुट्टियां होती हैं।’’

 

टोनर ने कहा कि हाल की भारतीय सरकार की सलाहों और स्थानीय मीडिया की खबरों में यह संकेत मिले हैं कि आतंकवादी हमलों की योजना है। अमेरिका ने यह चेतावनी 20 जनवरी 2012 तक के लिए जारी की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 21:24

comments powered by Disqus