'भारत-पाक के बीच वीजा नियम खत्म हो' - Zee News हिंदी

'भारत-पाक के बीच वीजा नियम खत्म हो'



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच वीजा नियमों की समाप्ति की वकालत की है। पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज ने कहा कि यदि भारत इसमें संकोच करे तो भी पाकिस्तान को एकपक्षीय ढंग से यह कदम उठाना चाहिए। लाहौर स्थित अपने आवास पर एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल से रविवार को मुलाकात के दौरान नवाज ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से अपील की कि इस दिशा में कदम उठाए, ताकि लोगों के बीच सम्पर्क बढ़े और शांति प्रक्रिया में तेजी आए।

 

'न्यूज इंटरनेशनल' के अनुसार, नवाज ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को तनाव की स्थिति से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को आगे बढ़कर यह कदम उठाना चाहिए और एकपक्षीय ढंग से वीजा नियमों को समाप्त कर देना चाहिए, भले ही भारत ऐसा करने का अनिच्छुक हो। मैं समझता हूं कि यदि पाकिस्तान इस बाधा को पार कर लेता है तो भारत पर भी ऐसा ही करने का दबाव होगा। मेरे विचार से यह कदम दोनों देशों के सम्बंधों में मील का पत्थर साबित होगा और इससे दोनों को करीब लाने में मदद मिलेगी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 14:01

comments powered by Disqus