भारत-पाक के रिश्ते सुधार सकती है मीडिया : काइरा

भारत-पाक के रिश्ते सुधार सकती है मीडिया : काइरा

भारत-पाक के रिश्ते सुधार सकती है मीडिया : काइरालाहौर : पाकिस्तान के सूचना मंत्री कमर जमान काइरा ने आज कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दे लड़ाई से कभी नहीं सुलझ सकते और दोनों देशों के पास सिर्फ एक ही रास्ता है शांतिपूर्ण कदमों को अपनाना। काइरा ने लाहौर प्रेस क्लब में पाकिस्तान-भारत मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि मीडिया को ऐसा वातावरण तैयार करने में भूमिका निभानी चाहिए जहां दोनों सरकारें (भारत और पाकिस्तान) बिना किसी दबाव के दोनों देशों के हितों में फैसले ले सकें। उन्होंने कहा, ‘हमें अतीत के अनुभवों से सीखा है कि दोनों देशों को संबंधों को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए और किसी भी अप्रिय घटना के कारण उन्हें संबंधों को ना तो पटरी से उतरने देना चाहिए और ना ही उन्हें हाईजैक होने देना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भारतीय टीवी चैनलों को राहत दी है और भारत को भी पाकिस्तानी चैनलों के प्रसारण के मामले में लचीलापन दिखाना चाहिए। सूचना मंत्री कमर ने कहा, ‘तनाव को और कम करने के लिए दोनों देशों के बीच खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए। देशों के बीच रिश्ते व्यापार से बढ़ते हैं। दोनों देशों की अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है और दूसरे देशों की तरह हमें भी अवरोध हटाने होंगे।’

सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महासचिव जहांगीर बदर ने कहा कि अतीत में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों ने कई समस्याएं पैदा की हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मधुर रिश्ते दक्षिण एशिया में शांति लाएंगे। बदर ने कहा कि दोनों देशों के बीच समझौतों के अनुसार व्यापार में नकारात्मक सूची इस वर्ष दिसंबर में समाप्त होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘मीडिया इन मुद्दों पर महज बहस करने के बजाए इनका हल खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 21:21

comments powered by Disqus