भारत-पाक के लिए यह बेहतर समझ दिखाने का वक्त : जरदारी

भारत-पाक के लिए यह बेहतर समझ दिखाने का वक्त : जरदारी

भारत-पाक के लिए यह बेहतर समझ दिखाने का वक्त : जरदारीइस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के सामने एक-दूसरे की चिंताओं और संवेदनशीलता के लिए बेहतर समझ दिखाने तथा शांति प्रक्रिया में ज्यादा ठोस परिणाम के लिए अपने पुराने रुख से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय तक शांति और स्थायित्व बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि भारत और पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए मैत्रीपूर्ण और न्यायपूर्ण हल खोजें।

यहां राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा से मुलाकात के दौरान जरदारी ने यह बात कही।

जरदारी के प्रवक्ता फराहतुल्ला बाबर ने कहा कि राष्ट्रपति ने जोर दिया कि वक्त आ गया है जब दोनों देशों को अपने पुराने रुख को छोड़कर ज्यादा ठोस परिणामों की ओर बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा, एक दूसरे की चिंताओं और संवेदनशीलता के लिए ज्यादा समझ दिखाने से पारस्परिक मुद्दों का हल निकालने में मदद मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों को सामान्यीकरण की इस प्रक्रिया को पटरी से उतरने नहीं देना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 16:54

comments powered by Disqus