भारत-पाक दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके : जॉर्ज शुल्ट्ज

भारत-पाक दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके : जॉर्ज शुल्ट्ज

भारत-पाक दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके : जॉर्ज शुल्ट्जवाशिंगटन : राष्ट्रपति रीगन के प्रशासन में विदेश मंत्री रह चुके अमेरिका के पूर्व शीर्ष कूटनीतिज्ञ जॉर्ज शुल्ट्ज़ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके हैं।

वर्ष 1982 से 1989 तक विदेश मंत्री रहे जॉर्ज शुल्ट्ज़ ने विदेश-संबंध परिषद के सामने कहा, ‘इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक इलाके, मेरे खयाल से भारत और पाकिस्तान हैं। आप और वे आसानी से कल्पना कर सकते हैं कि कुछ दुष्ट गिरोह एक दूसरा मुंबई हमला कर सकते हैं और भारत ज्यादा सावधान नहीं होगा। फिर अचानक स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और अगले दिन कश्मीर में एक दूसरे पर गोलीबारी होने लगेगी।’

शुल्ट्ज दरअसल परमाणु हथियारों के दुरुपयोग की आशंका और ईरान के आक्रामक रवैये के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे उसी के संदर्भ में उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत खतरनाक क्षण है और अगर ईरान परमाणु हथियार हासिल कर लेता है और इसका और अधिक प्रसार करता है तो आपको यह करना होगा कि आप आण्विक सामग्री पर पकड़ बनाकर रखें।’

आण्विक सामग्री पाना सबसे मुश्किल हिस्सा है। अगर आपके पास हथियार स्तर का यूरेनियम है तो इसे प्लूटोनियम से निकालकर बनाने की तुलना में यह बम बनाना बहुत आसान होगा। अमेरिका के इस पूर्व शीर्ष कूटनीतिज्ञ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस बात के लिए तारीफ की कि परमाणु हथियारों के दुरुपयोग को रोकने के लिए उन्होंने पहल की।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ओबामा ने एक सबसे अच्छा काम यह किया कि उन्होंने आणविक सामग्री पर बेहतर नियंत्रण के लिए 40 राष्ट्राध्यक्षों का एक समूह बनाया।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने सोल में बैठक कराई और मुझे लगता है कि करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों ने इसपर काम किया।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 12:01

comments powered by Disqus