Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 04:13
शिकागो: भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग भूखमरी से घिर जाएंगे। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
‘इंटरनेशनल फिजीशियन फार द प्रिवेंशन ऑफ न्यूक्लियर वार’ से जुड़ी डॉक्टर इरा हेफांद ने कहा कि इस अध्ययन का भयावह पहलू यह भी है और इससे परमाणु हथियारों को लेकर सोच में बुनियादी बदलाव करने की जरूरत है।
अध्ययन में कहा गया है कि परमाणु हथियारों से बहुत नुकसान होगा और वैश्विक स्तर पर प्रदूषण भी होगा, इस कारण खाद्यान्न की पैदावार प्रभावित होगी। इसमें कहा गया है कि युद्ध क्षेत्रीय होने पर भी इसका असर अमेरिका एवं चीन जैसे देशों पर पड़ेगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:27