Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 09:25

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध चाहता है और उसकी कूटनीति इसी दिशा में केंद्रित है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाताओं से कहा, हम भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं, हम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं और इस दिशा में अपनी कूटनीति पर हमने बहुत ध्यान दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 09:25