Last Updated: Friday, January 11, 2013, 08:46

वॉशिंगटन: द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सतत वार्ता का समर्थन करते हुए अमेरिका ने कहा है कि हाल ही में दो भारतीय सैनिकों को मार डालने की घटना को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के कारण वार्ता प्रक्रिया बाधित नहीं होनी चाहिए।
नियंत्रण रेखा पर हाल ही में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि हमने दोनों देशों से कहा है कि वे बेहतर कार्रवाई पर विचार के लिए मिल कर काम करें। दोनों देश जो उच्च स्तरीय वार्ता कर रहे हैं, हम उसके जारी रहने का समर्थन करते हैं। नुलैंड ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत ही उनके जटिल द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान का बेहतर तरीका है।
उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर काम के लिए, हिंसा खत्म करने के लिए बातचीत बेहतर तरीका है। नुलैंड ने कहा कि हम सभी शांति चाहते हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें बातचीत कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 08:46