भारत-पाक रिश्तों में सुधार का समर्थन: नूलैंड

भारत-पाक रिश्तों में सुधार का समर्थन: नूलैंड

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन भारत और अमेरिका के बीच संबंध सुधरने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करता है। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक पाकिस्तान का संबंध है हम भारत और पाकिस्तान के विभिन्न मुद्दों के हल के लिए किसी भी तरह के उच्चस्तरीय संवाद का समर्थन करते हैं।’ नूलैंड इस साल के अंत में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की संभावित पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। यात्रा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 13:56

comments powered by Disqus