Last Updated: Friday, December 9, 2011, 15:09
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता स्थगित होने की आशंका है। इसकी वजह पड़ोसी देश द्वारा इस महीने के अंत में बैठक कराने के भारत के प्रस्ताव पर अब तक रजामंदी नहीं देना है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि अब यह बैठक अगले महीने तक टलने के आसार हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मालदीव में पिछले महीने दक्षेस शिखर बैठक के दौरान मुलाकात के बाद तय किया गया था कि दिसंबर में दोनों देशों के गृह सचिव बैठक करेंगे।
करीब 15 दिन पहले भारत ने सुझाव दिया था कि बैठक 22 और 23 दिसंबर को की जा सकती है, लेकिन पाकिस्तान ने अब तक भारत को बैठक का कार्यक्रम नहीं भेजा है। बैठक पाकिस्तान में ही होनी है। सूत्रों ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि बैठक इस महीने हो पाएगी। हो सकता है बैठक अगले साल जनवरी में हो ।
गृह सचिव आर.के. सिंह और पाकिस्तान के गृह सचिव के. सिद्दीक अकबर के बीच यह पहली बैठक होगी। पूर्व गृह सचिव जी.के. पिल्लै ने नई दिल्ली में मार्च में हुई बैठक में पाकिस्तान के तत्कालीन गृह सचिव कमर जमां चौधरी से बातचीत की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 20:39