Last Updated: Friday, February 24, 2012, 05:17
इस्लामाबाद : लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के सांसदों का मानना है कि दोनों देशों के बीच सारी समस्याओं का समाधान बातचीत के जरिए हो सकता है । दोनों देशों के सांसदों ने द्धिपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया।
भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल की ओर से आज शाम आयोजित भोज को संबोधित करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने ये टिप्पणियां की। कुमार ने उर्दू में दिए गए अपने भाषण में कहा ‘हम वार्ता के जरिए सभी विवादों को हल करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि दोनों देशों के सांसद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। (एजंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 10:47